Flash Story
फाइनल में प्रदेश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंची खेल मंत्री
फाइनल में प्रदेश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंची खेल मंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने साइकिलिंग पदक विजेताओं को मेडल प्रदान कर दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री धामी ने साइकिलिंग पदक विजेताओं को मेडल प्रदान कर दी शुभकामनाएं
उच्च शिक्षा में 55 नये असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली नियुक्ति
उच्च शिक्षा में 55 नये असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली नियुक्ति
राष्ट्रपति ट्रंप के फैसलों और कार्यकारी आदेशों का लोगों ने शुरू किया विरोध
राष्ट्रपति ट्रंप के फैसलों और कार्यकारी आदेशों का लोगों ने शुरू किया विरोध
योगी आदित्यनाथ ने कृषि, पशुपालन और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर
योगी आदित्यनाथ ने कृषि, पशुपालन और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर
देशो का दायित्व है की विदेश में अवैध रूप से रह रहे नागरिक को वापस ले लिया जाए – विदेश मंत्री एस. जयशंकर
देशो का दायित्व है की विदेश में अवैध रूप से रह रहे नागरिक को वापस ले लिया जाए – विदेश मंत्री एस. जयशंकर
राजभवन में इस साल सात मार्च से होगा वसंतोत्सव का आयोजन, राज्यपाल की अध्यक्षता में लिया गया निर्णय
राजभवन में इस साल सात मार्च से होगा वसंतोत्सव का आयोजन, राज्यपाल की अध्यक्षता में लिया गया निर्णय
धारा 166,167 अंतर्गत 750 बीघा भूमि पर कब्जा वापसी हुई शुरू- डीएम सविन बंसल 
धारा 166,167 अंतर्गत 750 बीघा भूमि पर कब्जा वापसी हुई शुरू- डीएम सविन बंसल 
मुख्यमंत्री योगी ने पौड़ी गढ़वाल में मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में लिया हिस्सा
मुख्यमंत्री योगी ने पौड़ी गढ़वाल में मानगढ़ वासनी देवी की प्राण प्रतिष्ठा में लिया हिस्सा

मुख्यमंत्री धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

प्रदेश भर से आए 12 हजार खिलाड़ी कर रहे हैं विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाग

खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से मिल रहे हैं बेहतरीन खिलाड़ी, हमारी सरकार ने समाज में खेलों के प्रति ‘सोच और अप्रोच’ दोनों को बदला- रेखा आर्या

प्रदेश के खिलाड़ी केवल अपने खेल पर फोकस करें, उनपर फोकस करने का काम हमारी सरकार का है- रेखा आर्या

देहरादून। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने ननूरखेड़ा के मिनी स्टेडियम में, राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों द्वारा जिलेवार समूह में मार्च पास्ट से हुई। इसके बाद प्रतिभागी खिलाड़ियों ने मलखंब, पिट्ठू, मुर्गा झपट और योग जैसे पारंपरिक खेलों में अपने कौशल को दिखाया।

खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश के खिलाड़ियों को अभूतपूर्व मंच मिल रहा है और हमारी सरकार प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर कार्य कर रही है। आज सरकार द्वारा खिलाड़ियों को ‘आउट ऑफ़ टर्न’ सरकारी नौकरी दी जा रही है और खिलाड़ियों के लिए सम्मान राशि में भी बढ़ोतरी की गई है।

वहीं मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल महाकुंभ जैसा आयोजन प्रदेश में खेल संस्कृति को एक नया आयाम दे रहा है। इस आयोजन से ना केवल राज्य को उम्दा खिलाड़ी मिल रहे हैं बल्कि उत्तराखंड में खेलों के प्रति एक नया सामाजिक भाव भी बन रहा है। रेखा आर्या बोलीं कि हमारी सरकार ने खेलों के प्रति समाज की ‘सोच और अप्रोच’ दोनों को बदलने का काम किया है।

न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुए इस खेल महाकुंभ में करीब सवा चार लाख खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 12 हजार खिलाड़ी राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ तक पहुंचे हैं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने विश्वास जताया कि हमारे ये प्रतिभावान खिलाड़ी अब राज्य से आगे बढ़कर देश और विदेश में उत्तराखंड के नाम को रोशन करेंगे।

अपने सम्बोधन में रेखा आर्या ने जोड़ा कि हमारी सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। हम निरंतर ना केवल खेल सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं बल्कि खिलाड़ियों को मिलने वाले अवसरों और सम्मान को भी बढ़ा रहे हैं। इस खेल महाकुंभ में भी अगर कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ेगा तो उसे एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन का आह्वान करते हुए रेखा आर्या ने कहा कि खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल पर फोकस करें… उन पर फोकस करने की जिम्मेदारी हमारी है, हमारी सरकार की है।

कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या के द्वारा पूर्व में खिलाड़ियों से किए गए वादे पर मुहर लगाते हुए मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा करी कि खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को भी 4 फ़ीसदी खेल आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री और खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन धनराशि का चेक देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या के साथ रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशेष खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्या समेत विभाग के आला अधिकारी और प्रदेश भर से पहुंचे खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top