Flash Story
हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, दलित समाज पर टिप्पणी को लेकर आक्रोश
हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, दलित समाज पर टिप्पणी को लेकर आक्रोश
क्या आप भी करते हैं नमक का अधिक सेवन, तो जान लीजिये इससे होने वाले नुकसान
क्या आप भी करते हैं नमक का अधिक सेवन, तो जान लीजिये इससे होने वाले नुकसान
30 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, 29 अप्रैल को मां गंगा की विग्रह डोली मुखबा गांव से होगी रवाना 
30 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, 29 अप्रैल को मां गंगा की विग्रह डोली मुखबा गांव से होगी रवाना 
मुख्यमंत्री धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर – दौराई एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 
मुख्यमंत्री धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर – दौराई एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 
मन की बात’ देश की जनता को जागरूक बनाने का प्रभावी माध्यम- महाराज
मन की बात’ देश की जनता को जागरूक बनाने का प्रभावी माध्यम- महाराज
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सुनी “मन की बात”
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सुनी “मन की बात”
म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर के पास 5.1 तीव्रता का आया भूकंप 
म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर के पास 5.1 तीव्रता का आया भूकंप 
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
इन परफेक्ट आउटफिट को पहनकर नवरात्रि में दिखाये अपना खूबसूरत और सादगी भरा अंदाज 
इन परफेक्ट आउटफिट को पहनकर नवरात्रि में दिखाये अपना खूबसूरत और सादगी भरा अंदाज 

जनता से किए सभी वादे पूरे कर रही धामी सरकार- महाराज

जनता से किए सभी वादे पूरे कर रही धामी सरकार- महाराज

प्रदेश सरकार के सेवा सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने पर भव्य आयोजन

पोखड़ा (पौड़ी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देवभमि उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य के रूप में विकसित करने के लिये सरकार लगातार प्रयासरत है। राज्य की Demography एवं उसके देवभूमि स्वरूप को बरकरार रखने के लिये राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता (UCC), धर्मान्तरण कानून, दंगारोधी कानून, सशक्त भू कानून, नकल विरोधी कानून जैसे ऐतिहासिक और साहसिक कदम उठाये हैं।

उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, जलागम, मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित विकासखंड मुख्यालय पोखड़ा में शुक्रवार को आयोजित प्रदेश सरकार के सेवा सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित जन सेवा बहुउद्देशीय एवं स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कही।

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक महाराज ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश की जनता से जो भी वादे किये हैं वह सभी पूरे किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इन तीन वर्षों में शानदार ऐतिहासिक कार्य किये हैं। समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखण्ड आज देश का पहला राज्य बन गया है। जिसे 01 जुलाई 2024 से राज्य में लागू भी कर दिया गया है। उत्तराखण्ड राज्य के चिन्हित आन्दोलनकारियों व उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिये जाने का प्राविधान किया है।

उन्होंने कहा कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को शहरी क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने हेतु निशुल्क आवासीय व्यवस्था के तहत 15 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। राज्य में पहली बार Tehri Acro Festival का आयोजन किया गया। जिसमें 26 देशों के 54 विदेशी तथा 120 देशी Paragliding पायलटों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तरकाशी के जखोल को Best tourism Village का पुरस्कार, जनपद बागेश्वर के सूपी को Best Adventure Village पुरस्कार, जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम गुंजी एवं उत्तरकाशी के हर्षिल को Best Vibrant Village का पुरस्कार प्रदान किया गया। Vibrant Village योजना के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी के जादुंग गांव जो कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय खाली कराया गया था वहां के जीर्ण-शीर्ण भवनों का पुनर्निमाण कर उन्हें होमस्टे के रूप में विकसित किया जा रहा है।

महाराज ने कहा कि पूरे वर्ष चारधाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों सहित प्रदेश में पर्यटन को नया आयाम देने के लिये हाल ही में प्रधाममंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शीतकालीन यात्रा की शुरूआत की गयी है। केन्द्रीय कैबिनेट ने 4081 करोड़ की धनराशि की 12.09 किमी0 लम्बी केदारनाथ रोपवे परियोजना के साथ-साथ 2730 करोड की धनराशि की 12.04 किमी0 लम्बी हेमकुण्ड साहिब रोपवे परियोजना को मंजूरी दी है। उत्तराखण्ड में 28 से 14 फरवरी 2025 तक विभिन्न स्थानों पर 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर नया रिर्काड भी बनाया है। आयुष विभाग द्वारा दिसम्बर 2024 को देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं अन्तर्राष्ट्रीय एक्सपो का आयोजन किया गया। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न कम्पनियों एवं विख्यात आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक महाराज ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधीन राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग, ग्रामीण मार्ग एवं अन्य जिला मार्ग जिनकी कुल 33047 किमी० में से 26355 किमी० सड़कों का डामरीकरण किया जा चुका है। पिछले 3 वर्षों में प्रदेश में लोक निर्माण विभाग द्वारा 1079 किमी० सड़कों का नव निर्माण, 2816 किमी० सड़कों का पुनर्निर्माण और 84 सेतुओं का भी निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में पिछले 3 वर्षों में 21089 किमी० सड़कों को गड्डा मुक्त किया गया है।

महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की धामी सरकार ने पिछले 03 वर्षों में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत राज्य के 13 जनपदों हेतु Vacuum based garbage suction machine (Litter Picker Machine) की स्वीकृति के साथ-साथ इनके लिये 13 वहनों का भी क्रय किया है। इसके अलावा पंचायतीराज विभाग द्वारा प्रदेश में पिछले 03 वर्षों में 7015 पंचायत भवनों का निर्माण किया गया। 6748 त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को अब तक Exposure Visit करवाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्यों को करने में लगी है इसी के तहत जनपद नैनीताल स्थित हल्द्वानी शहर की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति एवं नैनीताल और उद्यमसिंह नगर में लगभग 57000 है० क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 3808.16 की बहुउद्देशीय जमरानी बांध परियोजना कार्य चल रहा है। जबकि जनपद देहरादून स्थित सौंग नदी पर 1560.00 करोड़ की सौंग बांध पेयजल परियोजना का कार्य भी प्रगति पर है। विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में भी पूर्वी नयार नदी पर 5634.97 लाख की लागत से सतपुली बैराज के निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांती देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य, कुसुम रावत, सीमा सजवाण, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, शैलेन्द्र दर्शन, राकेश नैथानी, ओमपाल, ब्लॉक प्रमुख, प्रीति देवी, नीरज पांथरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष महिपाल, राजपाल, गणेश, शतराज, सोवन सिंह, प्रभुशरण बुड़ाकोटी, खण्ड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह, जयपाल पयाल, धनपाल रावत सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top