12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हासिल किये 96.40 प्रतिशत अंक
डीपीएस दुबई का छात्र है देहरादून निवासी मनित वार्ष्णेय
देहरादून। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इस बार उत्तराखंड की गूंज गल्फ कंट्री में भी सुनाई दी। देहरादून निवासी मनित वार्ष्णेय ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कामर्स स्ट्रीम में 96.40 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। दुबई रीजन में मनित टॉप पांच स्टूडेंट्स में शुमार है। उसकी इस कामयाबी पर परिजनों में खुशी का माहौल है।
मनित वार्ष्णेय का परिवार देहरादून के शिमला बाईपास स्थित प्रकाश लोक में रहता है।। मनित के पिता मुकेश गुप्ता और मां शालिनी गुप्ता दुबई में कार्यरत हैं। मनित दुबई के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ रहा है। पिता मुकेश गुप्ता के अनुसार मनित पढ़ाई में बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का है। उसने दसवीं में अच्छे नंबरों से परीक्षा उत्तीण की है। उन्होंने कहा कि मनित की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है।