Flash Story
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ो मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार 2024 किए प्रदान
शिक्षा विभाग में तैनात होंगे 599 और अतिथि शिक्षक
उत्तराखण्ड में निराश्रित गौवंशीय पशुओं को गोद लेने वालों को दिया जाता है सर्वाधिक मानदेय
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जनता दरबार के दौरान सुनी फरियादियों की समस्याएं
मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, खुली जुल्फों में देखें स्टाइलिश फोटोज
दिव्यांगजन दिवस- फर्जी चिकित्सा प्रमाण-पत्रों पर नौकरी करने वालों की जांच की मांग
आईएमए में पासिंग आउट परेड 14 दिसंबर को होगी आयोजित
जंप स्क्वाट्स: जानिए इस एक्सरसाइज का अभ्यास, फायदे और अन्य जरूरी बातें

रूस-यूक्रेन जंग के समाधान में भारत की भूमिका पर बड़ा बयान, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का चीन और भारत को लेकर सुझाव

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान में भारत की संभावित भूमिका को लेकर अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बड़ा बयान दिया है। मेलोनी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष को सुलझाने में भारत और चीन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ‘फ्रांस 24’ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद मेलोनी ने एक सम्मेलन के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि इस संघर्ष के समाधान में चीन और भारत की भूमिका होनी चाहिए। यह सोचना गलत होगा कि यूक्रेन को अकेला छोड़कर इस समस्या का हल निकाला जा सकता है।”

व्लादिमीर पुतिन का बयान
मेलोनी का यह बयान तब आया है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में भारत का नाम उन तीन देशों में शामिल किया था, जिनके साथ वह यूक्रेन संघर्ष को लेकर लगातार संपर्क में हैं। पुतिन ने कहा था कि भारत, चीन और ब्राजील यूक्रेन के मुद्दे को सुलझाने के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं। पुतिन ने कहा, “हम अपने मित्रों और साझेदारों का सम्मान करते हैं और इस संघर्ष के समाधान के लिए भारत, चीन और ब्राजील के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

पीएम मोदी की भूमिका
पुतिन का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में हुई यूक्रेन यात्रा के दो हफ्ते बाद आया है, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी। इसके बाद रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि भारत, यूक्रेन के साथ शांति वार्ता को संभव बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है, क्योंकि पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन, जेलेंस्की और अमेरिका के साथ स्वतंत्र रूप से संवाद कर रहे हैं।

रूस के हमले जारी
इस बीच, रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले जारी हैं। शनिवार को पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र में रूसी गोलाबारी में पांच लोगों की मौत हो गई। डोनेट्स्क के गवर्नर वादिम फिलाशकिन ने बताया कि कोस्त्यंतिनिव्का शहर में तीन लोगों की मौत हुई और चार अन्य घायल हो गए। हमले में कई इमारतें और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

भारत और अन्य देशों की ओर से इस जंग के समाधान को लेकर क्या पहल की जाएगी, यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top